CWC Meeting: कांग्रेस में चिट्ठी विवाद,Vivek Tankha बोले,हम बागी नहीं बदलाव के वाहक | वनइंडिया हिंदी

2020-08-25 3,304

The leadership dispute in Congress does not seem to stop. Vivek Tankha, one of the leaders who wrote a letter to Sonia Gandhi, has now raised questions on another faction of the party. Rajya Sabha member Vivek Tankha says that we are rebels, not the rebels. History knows the brave, not the coward.Vivek Tankha wrote in a tweet that friends we are not rebels but the carriers of change. This letter is not to challenge the leadership in the party but to strengthen the party.

कांग्रेस में नेतृत्व विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में से एक विवेक तन्खा ने अब पार्टी के दूसरे धड़े पर सवाल उठाए हैं. राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का कहना है कि हम बागी नहीं, बदलाव के वाहक हैं. इतिहास बहादुर को जानता है, डरपोक को नहीं.
विवेक तन्खा ने ट्वीट कर लिखा कि दोस्तों हम बागी नहीं हैं बल्कि बदलाव के वाहक हैं। यह चिट्ठी पार्टी में नेतृत्व को चुनौती देने के लिए नहीं बल्कि पार्टी को मजबूत करने की कोशिश है

#CWCMeeting #Congress #SoniaGandhi